औरंगाबाद. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के औरंगाबाद-डाल्टेनगंज मुख्य पथ के नेशनल हाईवे 139 पर भरकुर मोड़ के समीप सड़क किनारे खड़े हाईवा में एक तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार 25 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई.
मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विश्रामपुर गांव निवासी पंकज कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार युवक रिसियप में बैग दुकान चलाता था और उसी बैग दुकान से अपने परिवार का भरण पोषण करता था.
पंकज बुधवार की रात बाइक से औरंगाबाद तरफ किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था. घर लौटने के दौरान जैसे ही भरकुर मोड़ के समीप पहुंचा की पहले से ही सड़क किनारे खड़े एक हाईवा से उसकी बाइक टकरा गई जिससे पंकज गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना परिजनों को दी गई. सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पहुंचे और उसे उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया.
इलाज के उपरांत गंभीर स्थिति में चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर बनारस रेफर कर दिया. परिजन उसे एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर बनारस लेकर जा रहे थे लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद परिजन वापस शव को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही गुरुवार की सुबह नगर थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.
घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है.