अधिकारियों व कर्मियों को भ्रष्टाचार संबंधी सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा की दिलाई गई संकल्प 

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिले में सोमवार को जिला पदाधिकारी, श्रीकान्त शास्त्री द्वारा सतर्कता अभीचेतना सप्ताह ( 28.10.2024 से 3.11.2024 ) अंतर्गत समाहरणालय परिसर में समाहरणालय के सभी अधिकारियों व कर्मियों को भ्रष्टाचार संबंधी सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा संकल्प दिलाई गई:-मैं प्रतिज्ञा करता हूँ कि:-•जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करूंगा;•

- Advertisement -
Ad image

ना तो रिश्वत लूँगा और ना ही रिश्वत दूंगा;•सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शी रीति से करूंगा;•जनहित में कार्य करूंगा;•अपने निजी आचरण में ईमानदारी दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत करूंगा;•भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित एजेन्सी को दूंगा।मौके पर अपर समाहर्ता श्री ललित भूषण रंजन, डीटीओ श्री शैलेश कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद,सदर एसडीओ श्री संतन कुमार सिंह, वरीय उपसमाहर्ता श्रीमती रत्ना प्रियदर्शनी, श्रीमती श्वेता प्रियदर्शी,

जिला योजना पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार, सिविल सर्जन श्री रवि भूषण श्रीवास्तव एवं जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी के साथ-साथ सभी विभाग प्रधान सहायक एवं कर्मी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page