औरंगाबाद।सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर के पुनपुन रोड अवस्थित राधा कृष्ण मंदिर के बगल में न्यू स्टार क्लब के सदस्यों द्वारा भगवान भास्कर की प्रतिमा भव्य एवं दिव्य आवरण के साथ स्थापित की गई। योग्य आचार्यों के सान्निध्य में षोडशोपचार विधि से उनका पूजन अर्चन किया गया।सप्तर्थी अश्वासन पर सवार भगवान भास्कर की आकर्षक प्रतिमा श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना।
आने जाने वाले छठ व्रती श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया आयोजन समिति के अध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि यह आयोजन लगातार 19 वर्षों से किया जा रहा है।ग्रामीण जन सहयोग से इस कार्यक्रम को मूर्त रूप प्रदान किया जाता है।
कार्यक्रम के सफल संचालन में उपाध्यक्ष पंकज कुमार, कोषाध्यक्ष अमन कुमार, व्यवस्थापक राजीव रंजन कुमार, संचालक अमित कुमार, उपकोषाध्यक्ष रौशन कुमार, सक्रिय सदस्य मुन्ना कुमार, कमलेश कुमार, सनी कुमार, विपुल कुमार, अभिषेक कुमार, मंजीत कुमार की सराहनीय भूमिका रही।
यजमान के रूप में धीरज कुमार ने भूमिका निभाई तो आचार्य के रूप में अमरचंद पांडेय ने।जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के उपाध्यक्ष सुरेश विद्यार्थी ने अवलोकन करते हुए बताया कि सनातनी परंपरा के सभी कार्यक्रमों को जम्होर गांव में हमेशा कराया जाता है।हर पर्व पर यहां विशेष कार्यक्रम कराने की परंपरा रही है। मौके पर सोमप्रकाश रविकर, सौरभ राज, विजय मेहता सहित अन्य उपस्थित थे।