अर्जनाधीन भूमि के मुआवजा की भुगतान में लाएं तेजी,जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिले में गुरुवार को जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री द्वारा NH-120 दाउदनगर नगर बाईपास पथ निर्माण हेतु तरार एवं तरारी मौजा से संबंधित रैयतों को अर्जनाधीन भूमि के मुआवजा भुगतान में तेजी लाने हेतु दाउदनगर प्रखंड के तरार पंचायत के सूर्य मंदिर प्रांगण में रैयतों के साथ बैठक एवं कैंप आयोजित किया गया।

- Advertisement -
Ad image

कैंप में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि तरार एवं तरारी मौज में NH-120 पथ निर्माण हतु 3.5 किलोमीटर भूमि अधिग्रहण किया जाना है। भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई की जा रही है। सभी रैयतों को नोटिस दे दिया गया है। दोनों मौजों में 321 रैयतों को भूमि का मुआवजा दिया जाना है। जिसमें लगभग 160 रैयतों द्वारा मुआवजा हेतु दस्तावेज जमा किया गया है शेष रैयतों द्वारा किसी कारणवश दस्तावेज जमा नहीं किया गया है।

जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा रैयतों को मुआवजे में हो रही समस्या के समाधान को लेकर वार्ता किया गया। वार्ता के क्रम में जिला पदाधिकारी महादेव द्वारा सभी रैयतों को जमीन से संबंधित दस्तावेज जमा करने का निर्देश दिए एवं संबंधित पदाधिकारी को आन द स्पोट कैंप कर इसका निराकरण करने का निर्देश दिए।उक्त अवसर पर भू-अर्जन पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन , अनुमंडल पदाधिकारी दाउदनगर मनोज कुमार, अंचल अधिकारी दाउदनगर एवं सभी रैयत मौजूद रहे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page