सुलहनीय अपराधिक मामलों का अधिकाधिक करायें निष्पादन:अध्यक्ष 

2 Min Read
- विज्ञापन-

जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के कार्यसमिति की एक बड़ी बैठक का आयोजन जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय के अध्यक्षता में नया पुस्तकालय में सम्पन्न हुई जिसका संचालन महासचिव जगनरायण सिंह ने किया, मीडिया प्रभारी

- Advertisement -
Ad image

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि अध्यक्ष और महासचिव ने कार्यसमिति सदस्यों से आग्रह किया कि 14 दिसम्बर को इस वर्ष के आखिरी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक सुलहनीये मामलों का निष्पादन करवायें ,इस बैठक में सब जज कोर्ट के अधिकांश कोर्ट रिक्त रहने पर चिंता जताई गई है और हाईकोर्ट से रिक्त पदों को शीघ्र भरने की आग्रह किया गया है, भवन-निर्माण

कार्य की समीक्षा किया गया,अंत में अधिवक्ताओं से आग्रह किया गया है कि ड्रेस कोड का पालन करें, जो अधिवक्ता 2010 के बाद एल. एल. बी. परिक्षा पास किये है वे 15 दिनों के अंदर जिला विधिज्ञ संघ में बार काउंसिल परिक्षा की कोर्ट ऑफ प्रेक्टिस प्रमाण पत्र जामा करें तथा जो अधिवक्ता जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के सदस्य नहीं हैं यदि वे जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद से न्यायिक कार्य

- Advertisement -
KhabriChacha.in

में भाग लेते हैं तो जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के सदस्यता ग्रहण कर लें,इस अवसर पर उपस्थित थे प्रदीप कुमार, क्षीतिज रंजन, सुदर्शन यादव,मो अकमल हसन, यमुना प्रसाद सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, सियाराम पांडे, महेश प्रसाद सिंह, अनील कुमार सिन्हा, चंद्रकांता कुमारी, योगेश मिश्रा, विनय कुमार मिश्रा, धनश्याम ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page