औरंगाबाद।जिले में शनिवार को जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल के द्वारा संयुक्त रूप से समाहरणालय के योजना भवन के सभागार में कार्तिक छठ मेला 2024 के दौरान कार्य करने वाले बैंक एवं कॉरपोरेट कार्यालय के प्रतिनिधि, मंदिर न्यास समिति के सदस्य एवं पदाधिकारियों का फीडबैक सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम सभी उपस्थित प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों का कार्तिक छठ मेला 2024 के आयोजन का फीडबैक प्राप्त किया गया।
इस क्रम में मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद सहित, मंदिर न्यास समिति अन्य पदाधिकारियों द्वारा देव कार्तिक छठ मेला 2024 के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन औरंगाबाद की ओर से किये गये व्यवस्थाओं को लेकर सराहना किया गया एवं जिला पदाधिकारी महोदय को धन्यवाद दिया गया। साथ ही साथ कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए।जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा जिले के सभी विभाग के पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी,मंदिर न्यास समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधि, स्काउट गाइड एवं एनसीसी के बच्चे एवं अन्य कर्मियों को देव कार्तिक छठ मेला-24 सफल पूर्वक आयोजन कराने के लिए धन्यवाद दिया गया।
जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा बैंक एवं कॉरपोरेट कार्यालय यथा श्री सीमेंट, एनपीजीसीएल, बीआर बीसीएल के प्रतिनिधि तथा मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद, अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय देव पदाधिकारियों के साथ- साथ स्काउट गाइड एवं एनसीसी के बच्चे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर अपर समाहर्ता श्री ललित भूषण रंजन, अपर समाहर्ता लो.शि.नि.
श्री जयप्रकाश नारायण, उप विकास आयुक्त श्री अभ्येंद्र मोहन सिंह, पुलिस उपाधीक्षक सदर-1 एवं 2, डीएलओ सच्चिदानंद सुमन, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, एसडीओ संतन कुमार सिंह, डीसीएलआर स्वेतांक लाल, वरीय उप समाहर्ता मेराज जमील, आलोक कुमार, डीपीओ अविनाश कुमार, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, मुख्य पार्षद देव, उप मुख्य पार्षद देव, सीओ देव, बीडीओ देव एनपीजीसीएल, बीआर बीसीएल, श्री सीमेंट एवं अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी, न्यास समिति के सदस्य एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे।