गया जिले में बुधवार को निर्वाचक सूची प्रेक्षक- सह-आयुक्त मगध प्रमण्डल, गया श्री प्रेम सिंह मीणा की अध्यक्षता में अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम /सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सभी जिला अध्यक्ष / सचिव, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गयी :-
1. निर्वाचक सूची प्रेक्षक-सह-आयुक्त मगध प्रमण्डल, गया द्वारा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को महिला लिंगानुपात, 18-19 आयु वर्ग के निर्वाचको को शिक्षा विभाग के सहयोग से अधिक से अधिक संख्या में निबंधित करने हेतु निदेशित किया गया है।
2. निर्वाचक सूची प्रेक्षक-सह-आयुक्त मगध प्रमण्डल, गया द्वारा कैम्पस अम्बेस्डर के माध्यम से युवा वर्ग के निर्वाचकों का नाम पंजीकरण हेतु निदेशित किया गया।
3. मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को अधिका अधिक संख्या में बी०एल०ए० की नियुक्ति हेतु निदेशित किया गया।
4. प्राप्त दावा / आपत्ति का आयोग के मापदण्डों के अनुरूप निष्पादन करने हेतु सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियो को निदेशित किया गया।
5. कमजोर वर्ग समुह / अन्य लोगो के छूटे हुए लोगों को चिन्हित कर शतप्रतिशत पंजीकरण हेतु निदेशित किया गया ।