औरंगाबाद।जिले में शनिवार को समाहरणालय के सभागार में जिला पदाधिकारी, श्रीकान्त शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल की संयुक्त अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार (निवारण) अधिनियम से संबंधित वर्ष 2024 की जिला स्तरीय सतर्कत्ता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी, द्वारा जिला पदाधिकारी महोदय महोदय को अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार (निवारण) अधिनियम से संबंधित पीड़ितों को ससमय मुआवजा राशि का भुगतान किया गया। इस वित्तीय वर्ष में अब तक कुल 279 पीड़ितों के बीच कुल 2,78,000,00/-
(दो कराड़े अठहत्तर लाख) मुआवजा का भुगतान किया गया है एवं हत्या के 19 मामले में मृतक के आश्रितों को माह अक्टूबर 2024 तक पेंशन का भुगतान भी किया जा चुका है तथा हत्या एक मामले में मृतक के एक आश्रित को परिचारी के पद पर नौकरी प्रदान की गई है।
उक्त बैठक में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, सिविल सर्जन रवि भूषण श्रीवास्तव पुलिस उपाधीक्षक, कोषागार पदाधिकारी महंत स्वरूप, जिला कल्याण पदाधिकारी सुरेश कुमार, माननीय विधायक गोह के प्रतिनिधि, एवं माननीय विधायक कुटुम्बा प्रतिनिधि एवं सदस्य,मधेश्वर पासवान तथा अन्य सदस्यों ने भाग लिया।