राजेश मिश्रा
पैक्स चुनाव के दौरान भरथौली में चुनावी रंजिश में गोली चलने की सूचना पर में पहुंची थी पुलिस
औरंगाबाद।मुफ्फसिल थानाध्यक्ष पुलिस को सूचना मिली कि भरथौली में वर्तमान पैक्स अध्यक्ष एवं विपक्षी उम्मीदवार के बीच चुनावी रंजिश को लेकर गोली चलायी गई है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु मुफ्फसिल थाना की पुलिस घटनास्थल के पास जैसे पहुंची तो पुलिस वाहन को देख दोनों पक्ष के लोगों द्वारा उग्र होकर पुलिस पर हमला कर दिया गया।
पुलिस बल के सहयोग से भीड़ को तीतर-बीतर किया गया तत्पश्चात् घायल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को ईलाज हेतु सदर अस्पताल भेजा गया।इस संदर्भ मुफ्फसिल थाना कांड संख्या-459/24,
दिनांक-30.11.2024 के अन्तर्गत सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज करते हुए घटना में संलिप्त 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें से 03 अभियुक्त शराब के नशे में पाए गए गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के क्रम में अपना-अपना अपराध स्वीकार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों को चिन्हित कर जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जायेगी।
गिरफ्तार अभियुक्ततो में भरथौली निवासी राजेश कुमार सिंह,राहुल सिंह, राजु कुमार,भोला राम, निखिल कुमार सिहं,मनिष कुमार सिंह स्वर्णजीत सिंह,रविन्द्र सिंह,रविभूषण कुमार,पप्पु कुमार सिंह, रत्नेश कुमार सिंह, शामिल है।