औरंगाबाद।जनेश्वर विकास केंद्र एवं जन विकास परिषद की संयुक्त बैठक अधिवक्ता संघ भवन में अध्यक्ष रामजी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जनेश्वर विकास केन्द्र के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया की जानकी बल्लभ शास्त्री की प्रारंभिक शिक्षा कुटुम्बा प्रखंड के दधपा में हुई है । वे वहीं रहकर संस्कृत विद्यालय से पढ़ाई की थी । इसलिए जानकी बल्लभ शास्त्री महोत्सव दधपा में ही कराने की मांग जिला पदाधिकारी से की गयी।
साथ ही उक्त महोत्सव में संगोष्ठी, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, सम्मान समारोह तथा स्मारिका प्रकाशित कराने की भी मांग की गयी । इस महोत्सव के कार्यक्रम कीरूपरेखा निर्माण हेतु डा सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा, प्रो संजीव रंजन, डा रामाधार सिंह और डा सुमन लता को दी गयी। दुसरे प्रस्ताव के जरिए 11 दिसंबर से सप्ताह भर गीता जयंती आयोजित करने का निर्णय लिया गया । इसकी शुरुआत 11 दिसंबर को जिला मुख्यालय से होगी।
इसके बाद गजना धाम, सतबहिनी मंदिर अंबा, पंचदेव धाम चपरा आदि जगहों में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए साहित्य संवाद के अध्यक्ष लालदेव प्रसाद को संयोजक तथा अधिवक्ता कमलेश कुमार सिंह को सह संयोजक बनाया गया है ।अन्य प्रस्ताव द्बारा 27 दिसंबर को साहित्यकार शंकर दयाल सिंह की जयंती समारोह मनाई जायेगी।
इसके सफ़ल आयोजन हेतु वीरेंद्र कुमार सिंह को संयोजक तथा कवि कालिका प्रसाद सिंह एवं पूर्व पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह को सह संयोजक बनाये गये हैं। उक्त सभी उप समिति कार्यक्रम की रुपरेखा निर्माण कर अगली बैठक में प्रस्तुत करेगी।
बैठक में प्रो रामाधार सिंह, डा सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा, प्रो संजीव रंजन, अधिवक्ता कमलेश कुमार सिंह, साहित्य संवाद अध्यक्ष लालदेव प्रसाद, परता धाम अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, दुमोहान सूर्य मंदिर समिति अध्यक्ष सिंहेश्वर सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, शिक्षक बैद्यनाथ सिंह, पूर्व पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, पूर्व प्रखंड पदाधिकारी शिवबचन सिंह, सरपंच संघ के संरक्षक रवीन्द्र कुमार सिंह, कवित्री डा सुमन लता, कवि कालिका सिंह, विष्णुधाम महोत्सव से मधुसूदन त्रिवेदी, पूर्व पुलिस पदाधिकारी मुरलीधर पांडे आदि मौजूद थे।