जिला क्रिकेट लीग का पहला मुकाबला संजीव क्रिकेट अकादमी औरंगाबाद और मां उमगेश्वरी क्रिकेट अकादमी मदनपुर के बीच खेला गया जहां संजीव क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.5 ओवर में 148 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई वही स्कोर का पीछा करनें उतरी मां उमगेश्वरी क्रिकेट अकदमी
मदनपुर की पूरी टीम महज 81 रन बनाकर आउट हो गई, जहां एक तरफा मुकाबले में संजीव क्रिकेट अकादमी नें 67 रनों से इस मुकाबले को जीत लिया! जहां मैन ऑफ द मैच नीतीश कुमार को घोषित किया गया जिन्होंने बल्ले से 39 रन बनाकर बॉल से भी दो विकेट झटके वहीं इस मुकाबले में रवि रंजन सिंह 29, सुधांशु कुमार 23 और करण कुमार ने 20 रन बनाया! ज्ञात हो कि यह मुकाबला
50-50 ओवरों का होना था लेकिन खेल में विलंब होने के कारण इसे 35-35 ओवरों का कर दिया गया! इस मुकाबले में अंपायर की भूमिका में मुकेश कुमार, ललितेश्वर शर्मा(सहवाग) और सौरभ सिंह थे!लीग का अगला मुकाबला रुद्र क्रिकेट अकादमी औरंगाबाद और शहीद भगत सिंह क्रिकेट अकादमी बारुण के बीच कल खेला जाएगा!
वहीं इस मौके पर औरंगाबाद मुखिया संघ जिला अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह नें फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया और उपस्थित खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया! इस दौरान जिला क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार, सचिव उज्जवल सिंह रिशु और कोषाध्यक्ष शशांक शेखर आशु भी उपस्थित रहे!