कांग्रेस की छात्र इकाई  एनएसयूआई बनाएगी हर कैंपस में एम्बेसडर 

3 Min Read
- विज्ञापन-

कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाई एनएसयूआई प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में एक-एक केंपस एम्बेसडर बनाएगी जिसके माध्यम से युवाओं को छात्र राजनीति का एक नया तस्वीर नजर आएगा जहां छात्र-छात्राओं की समस्याओं के साथ-साथ ”

- Advertisement -
Ad image

हमारा कैंपस-हमारी जिम्मेदारी”

हमारा क्लासरूम-हमारी जिम्मेदारी” जैसे स्लोगन के साथ कक्षा में बेहतर शिक्षण व्यवस्था स्थापित हो इसके लिए निरंतर प्रयास करेंगे उक्त बातें एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद उर्फ सूरज यादव जी ने रविवार को आयोजित छात्र संवाद यात्रा में बताया श्री प्रसाद ने बताया कि हर साल छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ती जा रही है

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इसके बावजूद राज्य सरकार और केंद्र सरकार महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के संख्या में वृद्धि नहीं कर रही है हमारा संकल्प है कि हम इसके प्रति सरकार को आगाह करेंगे और सचेत करेंगे हर हाल में हर जिले में एक विश्वविद्यालय बने इसके लिए हम सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे!

औरंगाबाद में छात्र संगठन एनएसयूआई के द्वारा छात्र-संवाद” बैठक का आयोजन किया गया! जिसकी अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष भीम सिंह चौहान ने एवं बैठक का संचालन संगठन के

जिला सचिव साकिब खलील ने किया, बैठक को संबोधित करते हुए एनएसयूआई के पूर्व छात्र नेताआशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि एनएसयूआई देश का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जिसने छात्रों के हर संघर्ष को एक नया मोड़ दिया है, एनएसयूआई अपनी राजनीतिक गतिविधियों के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों के लिए भी जाना जाता रहा है ,

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी जी एवं संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया जी के सफल नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों ने दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र संगठन के रूप में इस बार एनएसयूआई को चुना है ! इसके लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी छात्रों को धन्यवाद देता हूं

सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज के कॉलेज अध्यक्ष सागर कुमार के नेतृत्व मै सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने बड़े ही गर्म जोशी के साथ बिहार प्रदेश के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जयशंकर कुमार उर्फ सूरज यादव जी का स्वागत किया !

प्रिया कुमारी खुशबू कुमारी ज्योति कुमारी आरती कुमारी सोनाली कुमारी रोशन राज सनी सिंह अनिल सिंह शिवम कुमार सचिन कुमार पंकज कुमार केसर कुमार हर्ष राज रिशु सौरभ राहुल राजेश पीयूष दर्जनों कार्यकर्ताओं ने छात्र संवाद में उपस्थित अतिथियों के बीच छात्राओं एवं कैंपस में हो रही अराजकता के बारे में बताया!

बड़ी गंभीरता से बातों को सुनने के बाद संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने सबों के साथ मिलकर बिहार में छात्र जागृति एवं बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था बनाने हेतु हर संभव प्रयास करने की बात कही !

Share this Article

You cannot copy content of this page