शिवहर विधायक चेतन आंनद ने मृतक के परिजनों से मिलकर जताया शोक, घटना पर प्रकट किया दुख

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद जिले के नबीनगर प्रखंड के अकोरहा गांव निवासी व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सिंह की हत्या की खबर सुनकर शिवहर विधायक चेतन आनंद सोमवार को उनके पैतृक गांव पहुंचकर घटना पर दुख जताते हुए शोक प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि यह एक जघन्य अपराध है।

- Advertisement -
Ad image

जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है।यह जंगल राज नहीं, कानून का राज है।दिन – दहाड़े घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने सुशासन की हमारी सरकार को खुली चुनौती दी है।यह दुस्साहस कहीं से भी माफी के लायक नहीं है।हम जिला प्रशासन से आग्रह करते हैं कि इसके पहले की मामला तुल पकड़े 36 घंटे के अंदर नामजद अपराधियों को अंदर करे या उनकी संपति जप्त करे सरकार,स्पेशल कोर्ट गठित कर त्वरित सुनवाई कर 6माह के अंदर मुजरिमों को सजा दिलाए।

बस प्रशासन को यह सलाह है कि कोई निर्दोष नाहक इसके चपेटे में न आए।हम परिजनों को यह विश्वास दिलाने आए हैं कि मुसीबत की इस घड़ी में पूरा “फ्रेंड्स ऑफ आनंद परिवार” उनके साथ खड़ा है।हमारे रहते उन्हें किसी से रत्ती भर भी डरने की जरूरत नहीं है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

यहां से लौटकर मैं पूरे घटनाक्रम की जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपुंगा। इसके बाद श्री आनंद पूर्व मुखिया पिंटू सिंह के असामयिक निधन के पश्चात उनके गांव तेंदुआ पहुंचे जहां उन्होंने आश्रितों एवं परिजनों से मुलाकात कर ढाढस बंधाया और हर वक्त साथ खड़ा रहने का आश्वासन दिया ।

मौके पर औरंगाबाद एमएलसी दिलीप सिंह पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रणजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह प्रबल सिंह पूर्व मुखिया दीपक कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे

Share this Article

You cannot copy content of this page