औरंगाबाद। अधोगामी राष्ट्रीय सेविका महापरिवार की बैठक औरंगाबाद स्थित जिला रेड क्रॉस भवन में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता वीरेंद्र कुमार ने किया। मुख्य अतिथि सेविका परिवार के राज्य महासचिव रिंकी कुमारी भी उपस्थित रहे।
महासचिव ने संबोधित करते हुए कहा है सभी सेविका बहन सेविका परिवार से जुड़े इसका मुख्य उद्देश्य जो हैं न्याय, सम्मान और समाधान जो कि हमारे सेविका बहन इस तीनों से वंचित है उसे हर हाल मे दिलाना। दूसरा उद्देश्य हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से ग्रेजुटी और अंश कालीन से पुण्य कालीन का लडाई लड़ कर को प्राप्त करना और भी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में औरंगाबाद जिले के निर्वाचित कार्य करने की गठित की गई जिसमें नवीन नगर के सुषमा कुमारी को जिला अध्यक्ष, गोह के सुनीता कुमारी को उपाध्यक्ष, गोह के चिंता कुमारी को सचिव, नबीनगर के सुनीता कुमारी को कोषाध्यक्ष, नवीन नगर के किरण कुमारी को प्रवक्ता, जिला संरक्षक रफीगंज के भाई वीरेंद्र एवम अजीत कुमार सिंह को बनाया गया है।
सदस्य उपेंद्र कुमार दानिश उमेश खन्ना कृष्णा मेहता शत्रुघ्न प्रसाद राजू ठाकुर सुरेंद्र पासवान इंदु कुमारी प्रतिमा कुमारी रीता कुमारी पार्वती कुमारी को बनाया गया है