महिला के साथ छेड़छाड़ व जेवरात छिनतई मामले में महिला थाना में पिता-पुत्र पर केस दर्ज, पूर्व में भी कर चुका है छेड़छाड़ का प्रयास

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला के साथ छेड़छाड़ व जेवराज छिनतई मामले में महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मामले में दो लोगों को नामजद आरोपित भी बनाया गया है. आरोपितों में दाउदनगर थाना क्षेत्र के ठाकुर बिगहा गांव निवासी रामपुकार महतो व रामपुकार महतो के पुत्र चंदन कुमार शामिल है. बुधवार की शाम छह बजे महिला थानाध्यक्ष

- Advertisement -
Ad image

आरती कुमारी ने बताया कि दोनों नामजद आरोपित आपस में पिता-पुत्र है. किसी बात को लेकर दोनों पिता-पुत्र महिला के पति व उसके पुत्र से झगड़ा कर रहे थे. जब महिला पति व पुत्र को बचाने गयी तो रामपुकार व चंदन कुमार ने ईंट-पत्थर व धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसके बाद दोनों पिता-पुत्र ने महिला के साथ छेड़छाड़ की. छेड़छाड़ व मारपीट के दौरान महिला के गले से सोने की चेन,

मंगलसूत्र व कान की बाली की छिनतई कर ली. वैसे पूर्व में भी दोनों पिता-पुत्र द्वारा मारपीट व छेड़छाड़ का प्रयास किया जा चुका है. मारपीट के बाद महिला का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. महिला द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही दोनों आरोपित पिता-पुत्र पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page