भारतमाला परियोजना में मुआवजे में होने वाली समस्या को सुलभ तरीके से करें समाधान,डीएम 

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिले में बुधवार को जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में देव अंचल अंतर्गत भारतमाला परियोजना अंतर्गत (वाराणसी रांची कोलकाता ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस) पथ निर्माण हेतु रैयतों को अर्जनाधीन भूमि के मुआवजा भुगतान में समस्याओं का समाधान हेतु पंचायत सरकार भवन पचमो में संबंधित रैयतों के साथ सार्वजनिक बैठक एवं शिविर आयोजित किया गया।

- Advertisement -
Ad image

जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा रैयतों को मुआवजे में हो रही समस्या के समाधान को लेकर वार्ता किया गया। वार्ता के क्रम में जिला पदाधिकारी महादेव द्वारा सभी रैयतों को जमीन से संबंधित दस्तावेज जमा करने का निर्देश दिए एवं संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी भूमि रैयतों को मुआवजे में होने वाले जमीनी संबंधित समस्या को सुलभ तरीके से समाधान करें।

इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा रैयतों से प्राप्त कागजातों की समीक्षा किया गया। उपस्थित रैयतों ने एलपीसी बनाने में आ रही दिक्कत की बात उनके सामने रखी, जिस पर जिला पदाधिकारी ने अंचलाधिकारी को भूमि अधिग्रहण से जुड़े रैयतों के एलपीसी को शिविर में ही अपडेट करने का निर्देश दिया। साथ ही शिविर में ही वंशावली का भी सत्यापन करने का निर्देश दिया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित रैयतों से यथाशीघ्र आवश्यक कागजात जमा करने की अपील कीया गया।उक्त अवसर पर अपर समाहर्ता श्री ललित भूषण रंजन, सदर एसडीओ श्री संतन कुमार सिंह, भू-अर्जन पदाधिकारी श्री सच्चिदानंद सुमन , सदर डीसीएलआर श्री श्वेतांक लाल, सदर एसडीपीओ, बीडीओ देव सुश्री अंकेशा यादव, अंचल अधिकारी देव, अंचल स्तरीय अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में रैयत मौजूद रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page