डिजिटल मासिक पत्रिका संग्रहण समिति, औरंगाबाद की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद जिले में सोमवार को ललित भूषण रंजन(बि०प्र०से०) अपर समाहर्ता- सह-अध्यक्ष डिजिटल मासिक पत्रिका संग्रहण समिति, औरंगाबाद की अध्यक्षता में अपने कार्यालय कक्ष में जिले के विभिन्न विभागों की उपलब्धियां को प्रचार प्रसार के उद्देश्य से डिजिटल मासिक पत्रिका के माध्यम से संग्रहण हेतु बैठक आहूत की गई।

- Advertisement -
Ad image

विदित है कि जिला पदाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न विभागों के उपलब्धियां को डिजिटल मासिक पत्रिका के माध्यम से प्रचार प्रसार के उद्देश्य से अपर समाहर्ता औरंगाबाद की अध्यक्षता में 7 सदसीय समिति, डिजिटल मासिक संग्रहण समिति, का गठन किया गया है।

बैठक में अपर समाहर्ता द्वारा समिति के सचिव जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को जिले के विभिन्न विभाग यथा आपदा, कल्याण, वन विभाग, जीविका, पंचायती राज बाल संरक्षण इत्यादि विभाग से समन्वय स्थापित कर प्रत्येक महीने जिले के कल्याणकारी योजनाओं का उपलब्धियां को संग्रहण करने का निर्देश दिए।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

साथ ही साथ संपूर्णता अभियान से संबंधित चारों प्रखंडों (मदनपुर, देव नबीनगर, एवं कुटुंबा) के प्रखंड समन्वयक को जिले के सभी प्रखंड स्तरीय उपलब्धियां को संग्रह करने का निर्देश दिए।

उक्त बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती श्वेता प्रियदर्शी, सहायक आपदा पदाधिकारी सुश्री अंतरा कुमारी, सुश्री पिंकी कुमारी प्रखंड समन्वयक (एबीपी), मदनपुर, सुश्री आसमा राणा प्रखंड समन्वयक (एबीपी), कुटुंबा, श्रीमती नेहा सिन्हा प्रखंड समन्वयक (एबीपी), नवीनगर, श्री सचिन मौर्य प्रखंड समन्वयक (एबीपी),देव उपस्थित रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page