औरंगाबाद।बुधवार की शाम पांच बजे औरंगाबाद राजद अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सरुण पासवान के नेतृत्व में शहर के रमेश चौक पर संविधान विरोधी ब्यान व अम्बेडकर जी पर अभद्र टिप्पणी करने के खिलाफ गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया। जिलाध्यक्ष श्री पासवान ने कहां कि गृह मंत्री अमित शाह जैसे
व्यक्ति से इस देश को खतरा है। यह केवल संविधान विरोधी ही नहीं बल्कि हिंदू मुसलमान को आपस में लड़वाने का काम कर रहे हैं। श्री शाह के ब्यान पर चुपी साधने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी उनके द्वार दिए गए बयान का मौन समर्थन है। दोनों मिल कर देश के सांप्रदायिक माहौल को बिगड़ने का काम कर रहे हैं। मगर उनके द्वारा अंबेडकर के किए गए अपमान को राजद व देश के दलित
पिछड़ा भाई बर्दास्त नहीं करेंगे। राजद नेताओं ने दोनों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुतला फूंका। पुतला दहन के दौरान राजद के प्रदेश महासचिव, इं.सुबोध सिंह,आपदा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष, उदय उज्जवल, जिला पार्षद शंकर यादवेंदु ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के संविधान को अमित शाह एवं नरेंद्र मोदी खत्म
करना चाहते है। राजद प्रधान महासचिव अनिल टाइगर, अनिल यादव,आसिफ शाह, युसूफ आजाद अंसारी, छात्र जिलाध्यक्ष प्रभारी चन्दन कुमार राजू यादव, सुशील कुमार, पंकज यादव आदि ने भी अमित शाह के द्वारा दिए गए बयान पर कार्रवाई की मांग की।