औरंगाबाद जिले में बुधवार को मदनपुर प्रखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत-दक्षिणी उमगा में मध्य विद्यालय, जुड़ाही परिसर में जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में “प्रशासन गाँव की ओर अभियान” कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस अवसर पर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता को अवगत कराया गया।
सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कई महत्वपुर्ण बातों को जनता के साथ साझा किया गया। साथ ही आम जनता द्वारा सरकार द्वारा क्रियान्वित किये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं से किस प्रकार उन्हें लाभ पहुँच रहा है, इसके बारे में विस्तार से बताया गया।
जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा “प्रशासन गाँव की ओर अभियान” कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बताते हुए सरकार के महत्वपुर्ण योजनाओं के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी जनता के समक्ष रखा गया।
उन्होंने बताया कि यह सुदूरवर्ती इलाका हमारा जिला का है जो एक तरफ से पलामू एवं दूसरे तरफ से गया जिला के सीमा से लगता है। कभी यहां आना कठिन हुआ करता था खासकर सरकारी पदाधिकारी यहां काम ही पहुंच पाए थे। हम लोग को यह महसूस हुआ कि पूरा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन इस सुदूरवर्ती इलाके में पहुंचकर समझे कि यहां के लोगों को क्या-क्या समस्या है।
इसी कड़ी में पूरा जिला प्रशासन टीम सभी विभाग के पदाधिकारी पूरा टीम के साथ पहुंचकर आप लोगों का समस्या सुनने के लिए पहुंचे हैं। सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। सरकार इसके लिए ढृढ संकल्पित है कि प्रत्येक व्यक्ति को सरकार के सभी योजनाओं का लाभ मिल सके।
इसके लिए सभी विभाग के योजनाओं को लाभ पहुंचाने के लिए स्टॉल के लगाए गए हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किये की स्टाल पर जाकर सारी योजनाओं का जानकारी एवं लाभ प्राप्त करें।
उन्होंने बताया कि यहां स्वास्थ्य संबंधी चश्मा आंख जांच डायबिटीज इत्यादि का जांच करायें इसी प्रकार सभी विभाग का समस्या को स्टॉल पर जाकर लाभ उठाएं।
कार्यक्रम में शिविर के माध्यम से सरकार द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं को स्टॉल के माध्यम से जानकारी एवं उनकी समस्या / प्रतिक्रिया प्राप्त कर त्वरित निष्पादन किया गया।
इस कार्यक्रम में अपर समाहर्ता-सह-लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री जयप्रकाश नारायण, उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री धर्मेंद्र कुमार, डियर डीआरडीओ श्री अनुपम कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी श्रीमती नीलम मिश्रा, इसके अतिरिक्त जिलास्तर के अन्य पदाधिकारी के साथ प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधिगण की भागीदारी रही।