औरंगाबाद।साहित्यकार शंकर दयाल सिंह की जयंती के अवसर पर नवोदित साहित्यकारों को किया जाएगा सम्मानित इस अवसर पर आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश प्रदेश के नामचीन कवियों की मिली सहमति उक्त निर्णय जनेश्वर विकास केंद्र एवं साहित्य संवाद कि आज हुई बैठक में लिया गया।
बैठक डॉ राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता और दीपक प्रसाद गुप्ता के संचालन में बगीचा रिजॉर्ट देव में संपन्न हुई सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया की पूर्व की तरह इस वर्ष भी दिब्य और भब्य रूप से साहित्यकार शंकर दयाल सिंह की जयंती आयोजित करने का निर्णय लिया गया है ।27 दिसंबर को आयोजित जयंती समारोह में बगीचा रिजॉर्ट देव मे ही संपन्न कराया जाएगा
जिसके प्रायोजक डा राजेन्द्र प्रसाद बने हैं। इसके अंतर्गत 11 बजे जयंती समारोह का उद्घाटन किया जाएगा जिसके लिए बिहार के नामचीन हस्तियां से सम्पर्क साधा जा रहा है ।इसके बाद साहित्यकार शंकर दयाल सिंह की व्यक्तित्व और कृतित्व पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी जिसमें वक्ता के रूप में प्रदेश भर के साहित्यकारों और कवियों को आमंत्रित किया गया है ।
तत्पश्चात जिले भर के नवोदित कवियों को को अंग वस्त्र मोमेन्टो और बूके देकर सम्मानित किया जाए सायंम 5 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाना है जिसमें देश-प्रदेश के नाम चीन कवियों की सहमति प्राप्त हो गई है । इस कवि सम्मेलन का संचालन रेडियो स्टेशन के पदाधिकारी डॉक्टर शंकर कैमुरी करेंगे ।बिदित हो कि इस कवि सम्मेलन के प्रायोजक दशरथ प्रसाद रामानंदन पांडे बी एड कॉलेज चित्र गोपी औरंगाबाद के सचिव शंभू पांडे बने हैंबने है ।
उन्होंने बताया कि कवि सम्मेलन के आयोजन से साहित्य का विकास करना मेरा मकसद है ।कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतु दीपक प्रसाद गुप्ता को जिम्मेदारी दी गई है । इसके तहत दो बड़ा बैनर औरंगाबाद और देव में लगाया जाएगा तथा कार्यक्रम स्थल के मुख्य द्वार पर गेट और बैनर बनाकर प्रचार-प्रसार की शुरुआत की जाएगा ।
साथ ही हैंडल बनाकर पूरे जिले में वित्त किया जाए बैठक में डॉ राजेंद्र प्रसाद, बीरेंद्र सिंह,उपेंद्र यादव, दीपक गुप्ता, रामजी सिंह, कृष्णा दुबे,महोत्सव पुरुष सिद्धेश्वर विद्यार्थी,राकेश सिंह, बलिराम चंद्रवंशी, निखिल सिंह, महेंद्र हार्ड, शिवपुजन सिंह, बृजकिशोर सिंह, सुनील सिंह,आदित्य एस डी क्लासेज के संतोष सर एवं अन्य समाजसेवी उपस्थित थे।