पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में मना श्रमदान दिवस, पिडिलाइट के दर्जनों कारपेंटर्स ने सभी बेंच डेस्क को किया दुरुस्त

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में पिडिलाइट कंपनी के सहयोग से श्रमदान दिवस मनाया गया।प्रधानाध्यापक ने बच्चों को सामाजिक कार्यों एवं सामुदायिक संस्थानों में श्रमदान करने हेतु प्रेरित किया।

- Advertisement -
Ad image

देश में फेविकोल बनाने वाली संस्था पिडिलाइट ने हेडमास्टर के अनुरोध पर दर्जनों दक्ष कारपेंटर्स की मदद से निःशुल्क श्रमदान करवा कर विद्यालय के सैकड़ों बेंच डेस्क की छोटे बड़े टूट फूट को मरम्मत करवाया। पिडिलाइट के क्षेत्रीय अधिकारी विकास शर्मा ने विद्यालय में मरम्मती के कार्यों को कंपनी की सामुदायिक संस्थानों के प्रति प्रतिबद्धता बताया।

हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने बताया कि पिडिलाइट के सौजन्य से आए कारपेंटर्स ने विद्यालय के सभी लकड़ी के सामनों को दिल से अपनी सामग्रियों को लगाकर ठीक किया। कंपनी के इस आचरण को उन्होंने राष्ट्र के प्रति एक महत्व्पूर्ण अवदान भी बताया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने सभी कारपेंटर्स को उनके विद्यालय में किए श्रमदान को सराहा एवं सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। मरम्मति कार्य संपन्न होने के उपरांत श्रमदान दिए सभी कारपेंटर्स को बच्चों ने तालियां बजाकर विदा किया।

Share this Article

You cannot copy content of this page