औरंगाबाद। जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में पिडिलाइट कंपनी के सहयोग से श्रमदान दिवस मनाया गया।प्रधानाध्यापक ने बच्चों को सामाजिक कार्यों एवं सामुदायिक संस्थानों में श्रमदान करने हेतु प्रेरित किया।
देश में फेविकोल बनाने वाली संस्था पिडिलाइट ने हेडमास्टर के अनुरोध पर दर्जनों दक्ष कारपेंटर्स की मदद से निःशुल्क श्रमदान करवा कर विद्यालय के सैकड़ों बेंच डेस्क की छोटे बड़े टूट फूट को मरम्मत करवाया। पिडिलाइट के क्षेत्रीय अधिकारी विकास शर्मा ने विद्यालय में मरम्मती के कार्यों को कंपनी की सामुदायिक संस्थानों के प्रति प्रतिबद्धता बताया।
हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने बताया कि पिडिलाइट के सौजन्य से आए कारपेंटर्स ने विद्यालय के सभी लकड़ी के सामनों को दिल से अपनी सामग्रियों को लगाकर ठीक किया। कंपनी के इस आचरण को उन्होंने राष्ट्र के प्रति एक महत्व्पूर्ण अवदान भी बताया।
हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने सभी कारपेंटर्स को उनके विद्यालय में किए श्रमदान को सराहा एवं सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। मरम्मति कार्य संपन्न होने के उपरांत श्रमदान दिए सभी कारपेंटर्स को बच्चों ने तालियां बजाकर विदा किया।