नवोदित साहित्यकारों को डाo शंकर दयाल सिंह सम्मान से किया जाएगा सम्मानित 

3 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।नवोदित साहित्यकारों को डा शंकर दयाल सिंह सम्मान से किया जाएगा सम्मानित साहित्यकारों को चिन्हित करने हेतु बनाई गयी उप समिति  उक्त निर्णय जनेश्वर विकास केंद्र एवं साहित्य संवाद की आज हुई बैठक में लिया गया ।बैठक अधिवक्ता संघ भवन औरंगाबाद में अध्यक्ष राम जी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

- Advertisement -
Ad image

जनेश्वर विकास केंद्र के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया की 27 दिसंबर को बगीचा रिसौर्ट देव मेआयोजित साहित्यकार शंकर दयाल सिंह जयंती समारोह में प्रदेश भर के नवोदित साहित्यकारों को डॉ शंकर दयाल सिंह सम्मान से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया ।

सम्मानित होने वाले साहित्यकारों को चिन्हित करने हेतु एक उप समिति बनाई गई है जिसमें ज्योतिष विद शिव नारायण सिंह ,प्रोफेसर संजीव रंजन एवं शिक्षक उज्जवल रंजन को शामिल किया गया है। यह समिति अगली बैठक में अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी जिसके आधार पर

- Advertisement -
KhabriChacha.in

अंतिम निर्णय लिया जाएगा ।दूसरे प्रस्ताव के जरिए उक्त समारोह का प्रचार प्रसार हेतु औरंगाबाद में भी होर्डिंग लगाया जायेगा। साथ ही शंकर दयाल बाबू के साथी और उनके शुभचिंतकों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर शंकर दयाल सिंह जयंती समारोह में शामिल होने का अनुरोध किया जाएगा ।इसकी जिम्मेदारी जनेश्वर विकास केंद्र अध्यक्ष रामजी सिंह, जन्म विकास परिषद के अध्यक्ष प्रो दिनेश

प्रसाद एवं इसी संस्था के उपाध्यक्ष रामचंद्र सिंह को दिया गया। अन्य प्रसताव के द्बारा औरंगाबाद में आयोजित सभी महोत्सव के महोत्सव परिवार की एक बैठक जनवरी में करनेका निर्णय लिया गया ।अंत में पुनपुन नदी को अतिक्रमण मुक्त कराने और और उसमें अविरल धारा प्रवाहित करने हेतु शीघ्र ही एक बैठक आयोजित कर उचित

निर्णय लेने का निर्णय लिया गया ।खरकनी पंचायत के बसडीहा गांव में अधूरे रोड को पूरा करने की मांग जिला पदाधिकारी से किया गया ।बैठक में साहित्य संवाद के सचिव उज्जवल रंजन , जन विकास परिषद के उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह एवं अशोक कुमार सिंह, जन विकास परिषद के अध्यक्ष प्रो दिनेश प्रसाद, यादव कॉलेज में अर्थशास्त्र के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर श्याम नारायण सिंह

,सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद कुमार सिंह ,अभियंता विंगके संयोजक धीरेंद्र कुमार सिंह ,विष्णु धाम महोत्सव के पदाधिकारी मधुसूदन कुमार त्रिवेदी ,सिंन्हाकॉलेज के प्राध्यापक प्रोफेसर संजीव रंजन , ज्योतिष विद आदरणीय शिव नारायण सिंह समाजसेवी सुरेंद्र प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे।

 

Share this Article

You cannot copy content of this page