औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड के कजपा गांव में जंगली सियार के काटने से दर्जनों लोग घायल हो गए। पंचायत समिति प्रतिनिधि सह भाजपा ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष डॉ गोपाल प्रसाद ने मंगलवार को दोपहर लगभग दो बजे बताया कि सियार के काटने से डीलर धर्मजीत सिंह ,अरमान खान, ललिता देवी, गुफरान खान, विनेश्वर
प्रजापति के सहित दर्जनों लोगों को घायल कर दिया। सभी का ईलाज सदर अस्पताल औरंगाबाद में किया गया।जिसकी सूचना वन विभाग के अधिकारी से जान माल की सुरक्षा के लिए गुहार लगाया।जिसमें गया प्रमंडल तथा मदनपुर वन प्रक्षेत्र के टीम आकर स्थिति
का जायजा लिया तथा ग्रामीणों को सचेत किया। गोपाल प्रसाद ने सरकार से मिलने वाले उचित मुआवजा की मांग किया। इस मौके पर यदुनंदन राम, पाच्चु प्रजापत, शशि भूषण मिश्रा, हलीम खान एवं अन्य लोग मौजूद रहे।