औरंगाबाद भाजपा के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह महामहिम आरिफ मोहम्मद खान साहब को बिहार के राज्यपाल नियुक्त होने पर हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई दी है।पूर्व सांसद ने कहा कि आपकी विद्वता,लम्बा अनुभव और नेतृत्व क्षमता से बिहार को समाज को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सहायता मिलेगी।आपकी प्रेरणादायक सोच और सेवा भावना से प्रदेश में शांति, विकास और
प्रगति का नया अध्याय लिखा जाएगा।आपके कार्यकाल में बिहार के समृद्ध इतिहास और उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में नई ऊर्जा का संचार होगा।हम सभी बिहारवासी आपके सफल और समावेशी कार्यकाल की कामना करते हैं।वंही पूर्व सांसद ने संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में भारतीय राजनीति के शिखर पुरूष,करोड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत पथ प्रदर्शक पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न
श्रधेय अटल बिहारी बाजपेयी की 100वीं जयंती एवं सुशासन दिवस के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया और महान स्वतंत्रता सेनानी व काशी हिन्दू विश्वविद्यालय जैसे गौरवमयी संस्थान के प्रणेता महामना भारत रत्न प.मदन मोहन मालवीय की जयंती पर उनके कृतज्ञ को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि बाजपेयी ने स्थानीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के
लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसी योजना की शुरुआत की बाजपेयी सरकार ने न केवल आर्थिक बृद्धि को बढ़ावा दिया बल्कि दूरदराज के क्षेत्रों को आपस मे जोड़ा और एकता और एकीकरण को बढ़ावा दिया और भारत को जोड़ने के दृष्टिकोण से कई महत्वपूर्ण कदम उठाए आज भी लोग गोल्डन क्वाड्रीलेटरल प्रोजेक्ट (स्वर्णिम चतुर्भुज) को याद करते है।अटल जी का ब्यक्तित्व आकर्षक था और
उनका जीवन साहित्य और अभिब्यक्ति के प्रति उनके प्रेम से समृद्ध था और मुझे भी पूर्व प्रधानमंत्री श्रधेय अटल बिहारी बाजपेयी के साथ औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं के मत रूपी आशीर्वाद से 1998 में सांसद के रूप में उनके नेतृत्व में कार्य करने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ है और मैं उस क्षण को आज भी याद करके गौरवान्वित महसूस करता हुँ।