छात्र छात्राएँ साहित्यकार का फोटो के साथ निबंध लिख, आकर्षण का बना केंद्र
औरंगाबाद।भगवान भाष्कर की नगरी क़ो साहित्य की नगरी में प्रवेश कराने वाले शंकर दयाल सिंह जी की जीवनी पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन देव के आदित्या एसडी क्लासेस में किया गया जिसमें,प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूल व कोचिंग संस्थान के छात्र छात्राएँ प्रतिभा में भाग लियें l निबंध प्रतियोगिता शिक्षक अशोक पाण्डेय और उज्जवल रंजन के पर्यवेक्षण में संपन्न किया गया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम के सह संयोजक दीपक गुप्ता नें सभी छात्र छात्राओं क़ो निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने के गाइडलाइन्स बतायें और प्रतिभा एक घंटे के अंतराल में देनें का निर्देश दिया गया था।
कुछ छात्र छात्राएँ प्रतियोगिता में साहित्यकार शंकर दयाल सिंह जी की जीवनी पर निबंध लिखते हुए उनकी तस्वीरें भी बनायें जो सबसे आकर्षण का केंद्र बना l आज की प्रतियोगिता दो ग्रुप छात्र एवं छात्राएँ में संपन्न किया गया l जिसमें छात्राएँ ग्रुप से सोनम सिंह प्रथम, सृष्टि कुमारी दित्य और आश्रित कुमारी तृत्य स्थान प्राप्त कियें उसी तरह छात्र के ग्रुप से सुमित कुमार प्रथम, रविराज कुमार दित्य स्थान और उज्जवल कुमार जी तृतीय स्थान प्राप्त कियें
उत्तीर्ण छात्र छात्राओं क़ो 27.12.24 क़ो शंकर दयाल सिंह की जयंती समारोह में सम्मानित किया जायेगा l उक्त प्रतियोगिता का ब्यवस्थापक संचालक एस डी क्लासेस के संतोष सर, जनेश्वर विकास केंद्र के वरिष्ठ सदस्य श्री कृष्णा दुबे, राकेश सिंह, उपेंद्र यादव, साहित्य संवाद के सचिव उज्जवल रंजन एवं शिक्षक नेता श्री अशोक पांडेय जी अपना कर्तव्य बखूबी निभाएं।
निबंध प्रतियोगिता समाप्त होनें के पश्चात पदाधिकारीगण छात्र छात्राओं क़ो शुभकामनायें देते हुए सरल जीवन व उच्च विचार का आदर्श पालन करने का संस्कार बतायें lविदित हो कि पूर्व की तरह इस वर्ष भी साहित्यकार शंकर दयाल सिंह की जयंती 27दिसंबर को बगीचा रिसोर्ट में आयोजित किया जा रहा है । इसमें संगोष्ठी, सम्मान समारोह एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाना है । इसके पूर्व शंकर दयाल सिंह को एक-एक आदमी जाने जिसके लिए उनपर निबंध प्रतियोगिता आयोजित किया गया ।