औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के सोरी पंचायत अंतर्गत गम्हरिया गांव में किसान पंचायत का आयोजन किया गया। गोकुल सेना द्वारा आयोजित किसान पंचायत में किसानों ने सर्वसम्मति से तीन मांग बिहार सरकार से रखी है।
पहला बिहार सरकार किसानों के धान की खरीद पर ₹700 कम से कम प्रति क्विंटल बोनस दे ।दूसरा किसान एवं मजदूर का बिजली बिल पर ब्याज माफ हो और बिजली बिल पर ब्याज का प्रावधान ही नहीं हो ।तीसरा किसान एवं खेतिहर मजदूर के लिए एक ऐसा किसान कार्ड बने जिससे ₹1 से लेकर के 10 लाख रुपया तक का इलाज कहीं भी किसी भी अस्पताल में मुफ्त कराया जा सके।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक शुभम कुमार ,गोकुल सेना के अध्यक्ष संजीव नारायण, निर्भय सिंह, धीरेंद्र कुमार सिंह,अजय राम, टूना शर्मा, रणजीत सिंह, नागेंद्र सिंह सुबोध पाण्डे, विजय सिंह, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।