औरंगाबाद में पिछले 12 वर्षों से मुस्लिम समुदाय के दीन परिवारों की बेटियों का सामूहिक निकाह करा रही सामाजिक संस्था “इस्लामी बढ़ते कदम” के द्वारा गुरुवार को शहर के मदरसा इस्लामिया मैदान में निशुल्क सामूहिक निकाह का आयोजन किया गया। संस्था के संयोजक जहीर हसन आजाद एवं मैनेजिंग डायरेक्टर अतहर हुसैन मंटू ने शाम चार बजे बताया कि मुस्लिम समुदाय के
दीन परिवार की बेटियों के हाथ पीले कराने के पाक इरादों से इस वर्ष 12 वें सामूहिक निकाह बिहार झारखंड एवं उत्तर प्रदेश से आए पांच जोड़ों का निकाह शहर के जामा मस्जिद के पेश इमाम व कई हजरत मौलाना शाहिद अनवर ने किया जिसके गवाह कमेटी की ओर से मोहम्मद इकबाल एवं फखरे आलम रहे। निकाह के बाद वर वधु को उनके जरूरत की सामग्री भी बतौर गिफ्ट की गई ताकि वे अपने घर गृहस्थी चला सकें। इस सामूहिक निकाह में आए शहर के
गणमान्य लोगों ने संस्था के इस प्रयास की सराहना की और कहा समाज के निर्धन परिवार के लिए संस्था एक अभिभावक के रूप में खड़ी होकर उनके सपनों को साकार कर रही है। जिसकी जितनी भी सराहना की जाय कम ही होगी। लोगों ने कहा कि संस्था के इस
पहल से भ्रूण हत्याओं में कमी आएगी और बेटियों के पिता भी अपनी कन्याओं की शादी के चिंता से मुक्त होंगे। इस मौके पर सबों ने वार वधु को आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।