पिकअप वैन पर अवैध तरीके से ले जाए जा रहे गोवंश पर गौ ज्ञान फाउंडेशन नें पुलिस दी सूचना

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। मुफस्सिल थाना के रायपुरा निवासी सुजीत कुमार सिंह स्वयं सेवक गौ ज्ञान फाऊंडेशन फाउंडेशन नई दिल्ली: के देख-रेख तथा अवैध तरिके से पशुओं के लिए पशुओं की तस्करी और क्रूरता से बचाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं जिसके तहत आज दिनांक 10/01/20258 संस्था के माध्यम से सूचना मिली UP 85CT/2350 जिसका नंबर BR26G/2531 में पशुओं को लादकर ले जाया जा रहा है।

- Advertisement -
Ad image

उक्त सुचना पर साथ में विलेश कुमार सिंह और रोशन कुमार सिंह रिसीयप थाना अंतर्गत बाजार में NH139 पर पहुंचे तो देखा की उपरोक्त अंकित दोनों पिकअप तेजी चली आ रही है जिसे हमलोगों के द्वारा रोका गया तभी जाडी नंबर BR26 GC/253/का चालक गाड़ी लगाकर तेजी से भाग गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

जब गाड़ी नंबर UP8SCT/2350 को रोका और चालक का नाम पता पूछा तो अपना नाम अनीश उम्र 54 पिता युनुश ग्राम साठावाड़ी बास पो०- कोसीकुला जिला-मथुरा उत्तर प्रदेश पिन नं0-281403 बताया तत्काल हमलोगों के हारा रिलीयप थाना को सुचना दी गई।

पुलिस के द्वारा तलाशी के दौरान वाहन एवम् पशुओं के स्वामीत्व संबंधित कागजात मांगी गई तो उक्त चालक के द्वारा कोई कागज प्रस्तुत नहीं किया गया। तलाशी के दौरान गाड़ी नंबर UP85CT/2350 में 14 गौवंश तथा BR26 GC/2531 में 8 गौवंश थे जिनका दोनों पैर एक साथ बंधे हुए थे।

मुझे पूर्ण विश्वास है उक्त सभी गौवंश क्रूरता पूर्वक वध करने हेतु तस्करी के मकसद ले परिवध अवैध तरीके से ले जाया जा रहा था।

Share this Article

You cannot copy content of this page