जम्होर थाना के रघुनाथपुर गांव में सनकी पति ने पत्नी को टांगी से काटकर की हत्या,कम्बल में लपेटकर शव को जलाया,पुलिस ने किया गिरफ्तार

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।ओबरा प्रखंड के जम्होर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में एक सनकी पति ने आपसी विवाद के बाद आवेश में आकर शनिवार की अहले सुबह अपनी पत्नी की टांगी से गला काटकर हत्या कर दी. मृतक महिला की पहचान रघुनाथपुर के ही रमेश मौर्या की पत्नी लालती देवी के रूप में हुई है.

- Advertisement -
Ad image

शनिवार की सुबह साढ़े दस पोस्टमार्टम करने सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात सभी लोग रात्रि का खाना खाने के बाद दो गए. मध्य रात्रि के बाद किसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच लड़ाई हुई. सुबह करीब तीन बजे लालती ने बाहर जाने के लिए रमेश को दरवाजा खोलने को कहा. मगर रमेश ने गुस्से में दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद लालती भी बाहर नहीं जाने की बात कहकर कमरे के अंदर ही रह गई.

जिससे रमेश चिढ़ गया और दरवाजा खोलकर अपनी पत्नी मालती को पीटने लगा। इसी दौरान उसने पास पड़े टांगी को उठाया और पत्नी के गले पर वार कर दिया.लालती के चीखने की आवाज सुनकर घर के लोग जुटे लेकिन तबतक रमेश ने कमरे को बंद कर छिप गया और साक्ष्य छुपाने की नीयत से लालती को कम्बल में लपेटकर आग लगा दी. इस घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण भी जुट गए और पुलिस को इसकी जानकारी दी.

- Advertisement -
KhabriChacha.in

सूचना पर पहुंची जम्होर थाने की पुलिस ने कमरे के दरवाजे को खुलवाने की कोशिश की। लेकिन रमेश ने दरवाजा नहीं खोला तो पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कमरे में पहुंची और रमेश को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.जहां शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया.

जम्होर थानाध्यक्ष ने बताया कि रघुनाथपुर गांव में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है.जिसमे आरोप है कि उसकी हत्या टंगी से गला काटकर की गई है। आरोपी पति को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है.

Share this Article

You cannot copy content of this page