स्वामी विवेकानंद की जयंती पर प्रेस क्लब औरंगाबाद के पत्रकारों ने सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में किया रक्तदान,15 यूनिट हुआ रक्तदान

3 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद शहर के सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक में रविवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के जीवन को बचाने के लिए प्रेस क्लब औरंगाबाद द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

- Advertisement -
Ad image

इस शिविर का उद्घाटन रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह,सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रेस क्लब के मुख्य संरक्षक सनोज पाण्डेय, अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार, मीडिया प्रभारी आदित्य सिंह सहित कई पत्रकारों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक चले इस रक्तदान शिविर में कुल 15 यूनिट रक्तदान किया गया। इस शिविर में पत्रकारों के द्वारा शुरू किए गए इस पहल का स्वागत करते हुए भाजपा नेता आलोक कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान तथा ब्लड बैंक के टेक्नीशियन अनुज कुमार ने भी अपना ब्लड डोनेट किया और उम्मीद की कि पत्रकार बंधु जनहित एवं समाज हित से जुड़े ऐसे कार्य हमेशा करते रहें।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इस मौके पर अपने संबोधन में रेडक्रॉस अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने कहा कि पत्रकारों के द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के जीवन को बचाने के लिए शुरू किए गए पहल का स्वागत है। उन्होंने कहा कि ब्लड बैंक की रक्त की जरूरतों को पूरा करने के लिए पहली बार पत्रकारों का समूह आगे आया है इसकी जितनी सराहना की जाय कम ही होगी।

वही पत्रकारों को आभार व्यक्त करते हुए क्लब के मुख्य संरक्षक एवं अध्यक्ष ने कहा कि इसके पूर्व भी क्लब के द्वारा छठव्रतियों के बीच फल का वितरण किया गया था और आज ब्लड डोनेशन  कर रक्त की कमी से जूझ रहे लोगों के जीवन को बचाने के लिए प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि आगे भी समाज हित में कई ऐसे कार्य हैं जिसे करके यहां का पत्रकार जगत बिहार में एक अलग पहचान बनाएगा।

इस आयोजन में ब्लड बैंक के टेक्नीशियन आशुतोष कुमार, अमित कुमार सिंह, द्वारिका प्रसाद, रवि कुमार सिंह, अनुज कुमार ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। वही पत्रकार सुजीत सिंह,आदित्य राज, कपिल कुमार, राजेश मिश्रा,आशुतोष पाठक, रविकांत पाठक,अविनेश सिंह,अमरेश कुमार,चितरंजन कुमार, कौशलेंद्र यादव,यशवंत सिंह,मोoरिजवान नें रक्त दान किया

Share this Article

You cannot copy content of this page