जारी पत्र में बताया गया है कि आठवां राष्ट्रीय खेल मलखंब खेल विद्या का आयोजन 11 से 13 फरवरी तक उत्तराखंड में होना है। इस प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण पटना में 10 जनवरी से चल रहा है। जो 4 फरवरी तक चलेगा।
प्रशिक्षक के रूप में चयनित हुए योगेन्द्र भूषण सभी खिलाड़ियों को खेल के विभिन्न गुर से अवगत करा रहे है और सफलता का मंत्र दे रहे हैं। शिक्षक योगेंदर भूषण गंगहर में शिक्षक है और मलखंब खेल को औरंगाबाद से निकालकर राष्ट्रीय स्तर पर इसकी पहचान बनाई।
शिक्षक योगेंद्र भूषण के प्रशिक्षक के रूप में चयन होने कुटुंबा के बुद्धिजीवियों में हर्ष व्याप्त है और वे उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।