राजेश मिश्रा
गया।मगध विश्विद्यालय, बोधगया अन्तर्गत शिक्षा विभाग के राधाकृष्णन सभागार में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर प्रबंधन विभाग एवं गृह विज्ञान विभाग एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में “राष्ट्रीय युवा दिवस” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वक्ता स्वामी विवेकानंद गिरि, महंत, श्री बड़ी कालीजी मंदिर, लखनऊ एवं अध्यक्षता प्रो एसपी शाही, कुलपति, मगध विश्विद्यालय, बोधगया उपस्थित हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ, अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। आईक्यूएससी के समन्वयक एवं इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो मुकेश कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विवेकानंद जी के जीवनी पर अपना विचार रखा। मुख्य वक्ता स्वामी विवेकानंद गिरि ने कहा कि सभी धर्म सत्य के विभिन्न मार्ग हैं।
आज की धार्मिक असहिष्णुता के माहौल में विवेकानंद का संदेश सामाजिक शांति और सौहार्द को बनाए रखने का मार्ग दिखाता है। आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास आज के युवाओं के लिए सफलता की कुंजी है। विवेकानंद का विश्वास, खुद पर भरोसा करो, हर व्यक्ति को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।अध्यक्षीय वक्तव्य देते हुए कुलपति प्रो एसपी शाही ने कहा कि शिक्षा का उदेश्य केवल ज्ञान नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण होना चाहिए। आज के परीक्षा केंद्रित समाज में उनकी यह सोच बच्चों और युवाओं में व्यवहारिक कौशल और नैतिकता विकसित करने की प्रेरणा देती है।
प्रबंधन विभाग के निदेशक डॉ गोपाल सिंह ने कहा कि युवा वर्ग को दिशा देने की जरूरत है, महिलाओं को समान अवसर और शिक्षा देने से समाज का विकास होता है, विवेकानंद की यह सोंच आज के लैंगिक भेदभाव को दूर करने के लिए अत्यंत प्रासंगिक है। मंच का संचालन गृह विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ दीप शिखा पांडेय के किया। प्रबंधन विभाग एवं गृह विज्ञान विभाग के बहुत सारे छात्र छात्राओं की उपस्थिति हुए।