नहीं रहे औरंगाबाद महावीर मंदिर के मुख्य पुजारी अनंत मणि शास्त्री,जिले के आध्यात्मिक जगत में दौड़ी शोक की लहर  

2 Min Read
- विज्ञापन-

राजेश मिश्रा 

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।जिले के देव प्रखंड स्थित हसौली पंचायत के कुंडा ग्राम निवासी अनंत मणि शास्त्री अब हमारे बीच नहीं रहे। परिजनों को अनुसार लगभग एक माह से अस्वस्थ चल रहे थे।सोमवार की रात्रि 8 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली श्री।

शास्त्री जी जिले के महावीर मंदिर में लंबे अरसे से मुख्य पुजारी के रूप में कार्य कर रहे थे। उनके निधन से शहर से लेकर गांव तक शोक की लहर दौड़ गई है और आध्यात्मिक जगत चेतना शून्य हो गया है। शास्त्रीय के निधन के पश्चात उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की हुजूम उनके पैतृक आवास पर उमड़ पड़ी है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

उनके पुत्र मधुसूदन मिश्र में बताया कि जब तक उनका शरीर चलने लायक रहा तब तक नियमित रूप से वे मंदिर की सेवा में लगे रहे और प्रभु की आराधना करते रहे। उनके चले जाने से पिता का साया सर से उठ गया। यह कहते हुए वे भावुक हो गए। वही दो माह पूर्व एक मुलाकात के दौरान उन्होंने बताया था कि भगवान की सेवा से आत्म शक्ति मिलती है और शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है।

उनका कहना था इस संसार में जो भी आया है उसे नित्य भगवान की आराधना करनी चाहिए और जहां तक बन सके उनकी सेवा कर अपनी दिनचर्या की शुरुआत करनी चाहिए। उनके निधन पर सतीश मिश्रा सच्चिदानंद मिश्रा राधेश्याम मिश्रा, नीरज कुमार सिंह ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

Share this Article

You cannot copy content of this page