डीएम ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिले में शनिवार को श्रीकांत शास्त्री (भा०प्र०से०) जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के शुभारंभ के अवसर पर समाहरणालय परिसर से सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

- Advertisement -
Ad image

जिला पदाधिकारी द्वारा समस्त जिला वासियों से सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का अनुपालन करने की अपील की गयी। वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा एक माह (01 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक) तक जिलें में आयोजित किये जाने वाले सड़क सुरक्षा माह 2025 के विस्तृत कार्यक्रम के बारे में बताया गया। मोटरयान निरीक्षक एवं प्रवर्तन अवर निरीक्षक द्वारा हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने एवं अन्य सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन हेतु जागरूक किया गया।

उक्त अवसर पर श्री अभ्येन्द्र मोहन, उप विकास आयुक्त, श्री शैलेश कुमार दास, जिला परिवहन पदाधिकारी, श्री संतन सिंह, अनुमण्डल पदाधिकारी, औरंगाबाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी, औरंगाबाद, सभी मोटरयान निरीक्षक, सभी प्रवर्तन अवर निरीक्षक एवं अन्य विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी भी उपस्थित थे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page