औरंगाबाद शहर के गायत्री नगर निवासी शिक्षक नेता अशोक कुमार पांडेय के पिता हीरा पांडेय की रविवार को हुए आकस्मिक निधन से शिक्षक जगत के साथ साथ सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राजनीतिक गतिविधियों से जुड़े लोगों के बीच शोक की लहर दौड़ गई। वे 82 वर्ष के थे और देव ब्लॉक से शिक्षक के रूप में सेवानिवृत हुए थे।
शाम साढ़े सात बजे शिक्षक नेता अशोक पांडेय ने बताया कि वे बिल्कुल ही स्वस्थ थे।लेकिन दो दिनों से पेशाब उतरना बंद हो गया था।जिसको लेकर औरंगाबाद फिर डेहरी ऑन सोन इलाज के लिए ले जाया गया मगर उन्हें बचाया नहीं जा सका। शिक्षक नेता को हुए पितृ शोक की खबर सुनते ही अपराह्न साढ़े 12 बजे पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, रेडक्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह,
वार्ड पार्षद अशोक सिंह सहित जिले के तमाम सामाजिक कार्यकर्ता मातमपुर्सी के लिए उनके आवास पहुंचे और शिक्षक नेता के द्वारा अपने पिता की की गई सेवा की सराहना की। बताया जाता है कि दिवंगत हीरा पांडेय धर्म मर्मज्ञ एवं लोगों की लगातार मदद करने वालों में से थे और उनके बेटे भी उन्हीं के विचारों का अनुसरण कर रहे है।