औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड अंतर्गत बहुचर्चित सढ़ैल मंजय सिंह हत्याकांड को लेकर आज सोमवार को लोजपा प्रदेश महासचिव सह रफीगंज विधानसभा प्रत्याशी रहे प्रमोद कुमार सिंह सढ़ैल गांव पहुंचे जहां उन्होंने मृतक परिजनों को ढांढस बंधाया।
वहीं इस घटना को लेकर वे राजद सांसद अभय कुशवाहा तथा स्थानीय विधायक मोहम्मद नेहालुद्दीन पर जमकर बरसे। कहा कि घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी यहां नहीं आना सांसद और विधायक की मानसिकता साफ झलक रही है।
इधर वही इस घटना में इसी गांव के 40 लोगों पर पुलिस द्वारा उल्टा किया गया मुकदमा को वापस लेने की भी बाते कही। इस मामले को लेकर वे आज मदनपुर थाना पहुंचे और कहा कि हर कीमत पर पुलिस प्रशासन को यह मुकदमा वापस लेना ही होगा। जरा सुनते है क्या कुछ कहा लोजपा नेता प्रमोद सिंह ने।