प्रखंड मुख्यालय स्थित ब्लॉक कॉलोनी के पानी टंकी के समीप अज्ञात चोरों द्वारा भरत सिंह के आवासीय मकान में घुसकर लाखों रुपए की जेवरात एवं नगदी की चोरी कर ली।
इस संबंध में भरत सिंह द्वारा गुरुवार को थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।बताया जाता है कि भारत सिंह अपने परिवार के साथ अपने गांव एक शादी समारोह में शामिल होने
सननपुरा गए हुए थे। चोरों ने साढ़े नौ लाख के जेवर और पचास हजार रुपए नगद की चोरी कर ली है।फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।