दाउदनगर के सिपहा लख के समीप बाइक सवार से 42 हजार की लूट, एसडीपीओ ने औरंगाबाद पुलिस मीडिया वॉट्सएप ग्रुप में दी जानकारी

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।दाउदनगर थाना क्षेत्र के सिपहा लख के समीप अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा एक बाइक सवार से 42 हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया गया। इस दौरान अपराधियों ने बाइक सवार के एंड्रॉयड मोबाइल भी छीना और फरार हो गए। लूट का शिकार हुए बाइक सवार की पहचान कलेर थाना क्षेत्र के पूरा कोठी गांव निवासी मोहम्मद आफताब आलम के रूप में की गई है।

- Advertisement -
Ad image

इस संबंध में गुरुवार के रात 8:30 बजे दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषि राज ने औरंगाबाद पुलिस मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप में वीडियो बयान जारी कर पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दाउदनगर थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि सिपहा लख के पास मोटरसाइकिल से जा रहे व्यक्ति से अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा लूट की घटना की गई है।

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ की और बयान दर्ज किया। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है। घटना को अंजाम देने वाले अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी शीघ्र कर ली जाएगी।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page