ओबरा थाना क्षेत्र के सदीपुर डिहरी मोड़ के समीप दो बाइकों की टक्कर में बिहटा के ठेकेदार की दर्दनाक मौत,डाल्टनगंज से बच्चों से मिलकर घर जाते समय घटी घटना

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ के ओबरा थाना क्षेत्र के सदीपुर डिहरी मोड़ के समीप गुरुवार की शाम साढ़े पांच बजे दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक सवार 49 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान पटना जिले के बिहटा निवासी सुनील सिंह के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में

- Advertisement -
Ad image

पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि सुनील सिंह ठेकेदार थे. उनके बच्चे झारखंड के डाल्टनगंज में रहकर पढ़ाई करते थे. वे अक्सर बिहटा से डाल्टनगंज अपने बच्चों से मिलने जाया करते थे. कुछ दिन पूर्व ही वे डाल्टनगंज अपने बच्चों से मिलने गए हुए थे और उनसे मिलकर डाल्टनगंज से बाइक पर सवार होकर बिहटा स्थित अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान ओबरा थाना क्षेत्र के सदीपुर डिहरी मोड़ के समीप बाइक से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर आधार कार्ड के माध्यम से मृतक की पहचान कर घटना की सूचना परिजनों को दी गई. सूचना के बाद आसपास के रिश्तेदार

- Advertisement -
KhabriChacha.in

सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की सारी बात परिजनों को बताई.अस्पताल प्रबंधन द्वारा घटना की सूचना नगर थाना के पुलिस को दी गई. नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

Share this Article

You cannot copy content of this page