फेसर थाना क्षेत्र के बाघोई खुर्द गांव में गली से कचड़ा हटाने के विवाद में मारपीट, आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।फेसर थाना क्षेत्र के बघोई खुर्द गांव में शुक्रवार की शाम आपसी विवाद में दो पाटीदारों के बीच मारपीट की घटना घटी है. इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए. ज़ख्मियों में उक्त गांव निवासी गोविंद कुमार, अनुज कुमार, ललिया देवी, खुशबू कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, संजू देवी समेत अन्य लोग शामिल है.

- Advertisement -
Ad image

शाम साढ़े सात बजे सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मियों ने बताया कि घर के बाहर गली में कुछ कचरा रखा हुआ था. पड़ोसियों द्वारा कचरा हटाने की बात कही जा रही थी. इसी बात को लेकर पड़ोसियों से विवाद हुआ. आवेश में उक्त लोगों ने लाठी-डंडे व धारदार हथियार से मारपीट की. घटना के बाद परिजनों ने सभी

ज़ख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उपचार किया. फेसर थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि बघोई खुर्द गांव में मारपीट मामले की सूचना मिली है. फिलहाल सभी ज़ख्मियों का इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page