साइकिल से बारह ज्योतिर्लिंग, चार धाम एवं अन्य तीर्थ स्थल की यात्रा कर जम्होर लौटे सोनू का हुआ स्वागत

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए साइकिल से 12 ज्योतिर्लिंग एवं चारो धाम की यात्रा कर शुक्रवार को अपने घर जम्होर के दुर्गा मैदान मोहल्ला पहुंचे युवक सोनू का उसके मुहल्ले के लोगों ने मुंह मीठा कराया और माला पहनकर उसका जमकर स्वागत किया। सोनू के द्वारा सनातन धर्म के प्रति लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए साइकिल से की गई साहसिक यात्रा की तारीफ की।

- Advertisement -
Ad image

सोनू के इस यात्रा में साथी यूपी के बुलंद शहर के पवन जलान एवं सीतामढ़ी के श्रवण का साथ मिला।

देशवासियों से अपील करते हुए सोनू ने कहा कि आप छुट्टियां मानने शिमला,मनाली या किसी हिल स्टेशन न जाकर चारो धाम के साथ साथ बारह ज्योतिर्लिंग का सफर करें।इससे न सिर्फ आध्यात्मिक चेतना जागृत होती है बल्कि हमारा जुड़ाव अपनी सनातनी परंपरा एवं संस्कृति से होती है। सोनू ने कहा कि उसने बारहों ज्योतिर्लिंग, चारो धाम के साथ साथ सभी धार्मिक स्थलों की कुल साढ़े 15

- Advertisement -
KhabriChacha.in

हजार किलोमीटर की यात्रा साढ़े आठ माह में पूरी की। इसके बाद वह साइकिल से ही महाकुंभ की यात्रा करेंगे। इसके बाद के दौरान अपनी साइकिल से नेपाल जाकर बाबा पशुपति नाथ का दर्शन करेंगे और सनातन धर्म से लोगों को जोड़ेंगे। उन्होंने धर्म परिवर्तन करने वालों को कहा कि पैसे की लालच में कुछ लोग दिग्भ्रमित हो रहे है और इस प्रकार की यात्रा उन्हें ऐसा करने से रोकेगी।

Share this Article

You cannot copy content of this page