राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन कार्यालय के द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिले में शनिवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत जिला परिवहन कार्यालय,औरंगाबाद के सौजन्य से रामाबाँध बस स्टैण्ड, औरंगाबाद में नेत्र एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन शैलेश कुमार दास जिला परिवहन पदाधिकारी के निदेशानुसार नंदन राज एवं श्रीमती सुजीता कुमारी, मोटरयान निरीक्षक, विकास कुमार एवं मो० इमरान अंसारी, प्रवर्तन अवर निरीक्षक, औरंगाबाद एवं दीपक कुमार, रेड क्रास सोसाइटी

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद द्वारा किया गया।नेत्र जाँच एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर में सदर अस्पताल, औरंगाबाद के डॉ० राजेश कुमार एवं आनंद कुमार द्वारा बस, ट्रक एवं ऑटो के चालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस कैम्प में कुल 59 (उनसठ) चालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य जाँच किया गया।

जरूरतमंद चालकों को निःशुल्क चश्मा का वितरण जिला परिवहन कार्यालय, औरंगाबाद द्वारा किया जायेगा। सभी पदाधिकारियों द्वारा बस, ट्रक एवं ऑटो के चालको को सडक सुरक्षा के मद्देनजर नेत्र जाँच करवाने की आवश्यकताओं के बारे में जानकारी दी गई। सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु निदेशित किया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page