व्यवसायिक मार्गदर्शन मेले में 20 से 25 निजी कंपनियां लेगी भाग युवाओं को मिलेगा रोजगार

2 Min Read
- विज्ञापन-

27 जनवरी को एक दिवसीय नियोजन-सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का होगा आयोजन

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के मार्गदर्शन में जिला नियोजनालय के द्वारा 27 जनवरी 2025 को 10:00 बजे पूर्वाह्न से 4:00 बजे अपराह्न तक अनुग्रह इंटर विद्यालय (गेट हाई स्कूल) का मैदान, औरंगाबाद में एक दिवसीय नियोजन-सह- व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें राज्य एवं राज्य के बाहर की लगभग 20 से 25 निजी कम्पनीयों संलग्न के भाग लेने की संभावना है। मेला में नन-मैट्रीक से लेकर ग्रेजुएट, आई०टी०आई० एवं अन्य योगयताधारी बेरोजगार युवक/युवतीयों

अपना बायोडाटा, फोटो, पहचान पत्र एवं योग्यता तथा अनुभव से संबंधित प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी के साथ इस मेले में उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते है। इस मेले में विभिन्न सरकारी विभाग जैसे उद्योग, आर०सेटी, आत्मा, श्रम संसाधन, डी०आर०सी०सी० इत्यादि अपने विभाग से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं अन्य लाभकारी योजनाओं के संबंध में मार्गदर्शन देगें।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

मेले में प्रवेश निःशुल्क है। अभ्यर्थी का नियोजनालय में निबंधन अनिवार्य है। निबंधन की प्रक्रिया ऑन लाईन है, मेला में भी निबंधन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला में निजी क्षेत्र की 2000 से 2500 रिक्तियों रहेगी।

रिक्ति, नियुक्ति एवं चयन के मापदंड के लिए नियोजक स्वयं जिम्मेदार होगें। नियोजनालय एक सुविधा प्रदाता के रूप में कार्यरत रहेगा। इस मेले में भाग लेने वाले आवेदकों को किसी प्रकार का मार्ग व्यय देय नही होगा।

Share this Article

You cannot copy content of this page