नगर निगम में साफ सुथरा हो ‘गया’ अभियान का हुआ शुभारंभ, अब 24 घंटे होगी शहर की साफ-सफाई

5 Min Read
- विज्ञापन-

मेयर, डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त व स्टैंडिंग कमेटी मेंम्बर व वार्ड पार्षद ने संयुक्त रूप से किया उद्धघाटन

- Advertisement -
Ad image

                         राजेश मिश्रा 

गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर निगम के द्वारा साफ सुथरा हो ‘गया’ अभियान का शुभारंभ निगम कार्यालय के प्रांगण में किया गया. इस मौके पर मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी, नगर आयुक्त कुमार अनुराग, स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, वार्ड पार्षद नैयर अहमद, अशोक बरनवाल, कुंदन कुमार, विनोद यादव, दीपक चंद्रवंशी, पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र वर्मा सहित कई लोग शामिल हुए. उस दौरान निगमकर्मियों के बीच ट्रेक सूट, यूनीफॉम और शॉल देकर भी सम्मानित किया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इस मौके पर मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने कहा कि आज से साफ सुथरा हो ‘गया’ अभियान का शुभारंभ किया गया है, इसके तहत अब 24 घंटे शहर की साफ सफाई की जाएगी. सड़कों पर झाड़ू लगेगा. यदि किसी व्यक्ति के द्वारा कहीं गंदगी होने की सूचना दी जाती है तो 30 मिनट के अंदर उक्त स्थल पर सफाई कर्मियों को भेजकर सफाई कराई जाएगी. इसके अलावा शहर के विभिन्न सरोवरों और घाटों को भी विशेष रूप से साफ सफाई की जाएगी.

गयाजी एक धार्मिक और पर्यटन स्थल है, इसे देखते हुए हमलोगों ने निर्णय लिया है की व्यापक रूप से साफ सफाई की जाएगी. जिस तरह से विगत दो वर्षों से गया सफाई के मामले में नंबर वन आ रहा है, हमारा प्रयास होगा कि आने वाले समय भी भी गया जिला सफाई के मामले में नंबर वन हो. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य गया को स्वच्छता के क्षेत्र में आदर्श शहर बनाना है.

वही स्थाई समिति के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि इस अभियान के तहत शहर में विशेष साफ सफाई की जाएगी. व्यापक रूप से कूड़े का उठाव किया जाएगा. आधुनिक उपकरणों और तकनीक के माध्यम से सफाई व्यवस्था को मजबूत बनाया जाएगा. हम नागरिकों से अपील करते है कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें. आपकी भागीदारी से ही यह अभियान सफल होगा.

नागरिक जागरूकता और जन भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक क्षेत्र में स्वच्छता साथी नियुक्त किए जाएंगे। ये साथी स्वच्छता अभियान को मजबूत करेंगे और नागरिकों को जागरूक करने का कार्य करेंगे।

इसके अलावा शिकायतों और सुझावों को दर्ज करने के लिए 24×7 हेल्पलाइन नंबर +91 84094 61488 शुरू किया गया है। यह सेवा नागरिकों की समस्याओं को तुरंत हल करने में सहायक होगी।

वहीं नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने कहा गया नगर निगम हमेशा से स्वच्छता और नागरिक सेवाओं के प्रति प्रतिबद्ध रहा है। हमारी प्राथमिकता है कि गया को एक स्वच्छ, सुंदर और आदर्श शहर के रूप में विकसित किया जाए। इस उद्देश्य को साकार करने के लिए निगम ने पहले भी कई प्रयास किए हैं और अब “साफ-सुथरा हो ‘गया'” अभियान के तहत इसे और सुदृढ़ एवं व्यापक बनाने का निर्णय लिया है। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता से जुड़े कई महत्वपूर्ण कदमों की शुरुआत की गई।

निगम का प्रयास हमेशा से स्वच्छता को प्राथमिकता देना रहा है। अब, इस नई पहल के तहत, गया को स्वच्छता के मामले में एक नई ऊंचाई पर ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही पूरे सफाई कार्य को गया नगर निगम स्थित कंट्रोल रूम के माध्यम से डिजिटल रूप से मॉनिटर किया जाता है, जिससे सफाई व्यवस्था की पारदर्शिता और कार्यक्षमता बढ़ती है।

रात्रि पाली में सफाई व्यवस्था शुरू होगी, सफाई व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए अब रात्रि पाली में भी सफाई कार्य सुनिश्चित किया जाएगा। शहर की सभी प्रमुख सड़कों पर स्वचालित स्वीपर मशीनों के माध्यम से सफाई की जाएगी। इसके लिए एक रोस्टर तैयार किया गया है, जिससे सफाई का कार्य तेज और व्यवस्थित हो सके।

Share this Article

You cannot copy content of this page