शिक्षा व अन्य विभाग के आपसी सामंजस्य से फाइलेरिया मुक्त पंचायत का स्वप्न होगा साकार,डीएम

3 Min Read
- विज्ञापन-

दस फरवरी से जिले में व्यापक रूप से चलेगा सर्वजन दवा सेवन अभियान

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।सर्वजन दवा सेवन अभियान को जन आंदोलन की तरह संचालित करने की जरूरत है। सभी पंचायत प्रतिनिधि खुद दवा खाकर अभियान की शुरुआत करें। पंचायत प्रतिनिधि सुनिश्चित करें कि उनके पंचायत के सभी लोग दवा का सेवन करें। स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ मानसिकता के साथ समाज के उत्थान में अपना योगदान दे सकता है। सभी मुखिया अपने पंचायत की आशा से दैनिक दवा सेवन की रिपोर्ट लें एवं उनका उचित मार्गदर्शन करें।

उक्त बातें मंगलवार को समाहरणालय कक्ष में आयोजित डीटीओटी की बैठक में डीएम श्रीकांत शास्त्री ने कहीं। उन्होंने कहा कि अगले महीने के 10 फरवरी से जिले में शुरू होने वाला सर्वजन दवा सेवन अभियान की सफलता को लेकर सभी विभागों को आपसी सामंजस्य के साथ काम करना होगा। तभी हमारा जिला और समाज फाइलेरिया बीमारी से मुक्त होगा।*फाइलेरिया दीर्घकालीन विकलांगता का दूसरा सबसे बड़ा कारण*बैठक को संबोधित करते

- Advertisement -
KhabriChacha.in

हुए सिविल सर्जन डॉ. ​िवनोद कुमार सिंह ने कहा कि फाइलेरिया दीर्घकालीन विकलांगता का दूसरा सबसे बड़ा कारण है। उन्होंने कहा कि एमडीए अभियान विश्व का सबसे बड़ा दवा सेवन कार्यक्रम है और फाइलेरिया उन्मूलन की लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी को दवा खाना जरूरी है। इस अभियान में जिले के सभी विभागों का सहयोग लिया जाता है। पंचायती राज व शिक्षा विभाग की इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका होगी। डॉ. सिंह ने उपस्थित

प्रतिभागियों से अपील की कि स्कूलों में मध्यान्न भोजन के बाद ही बच्चों को फाइलेरिया की दवा खिलाएं। उन्होंने हाइड्रोसिल मरीजों की जल्द से जल्द चिन्हित कर उनका ऑपरेशन कराने में सहयोग करें। सिविल सर्जन ने सर्वजन दवा सेवन अभियान के दौरान सभी लोगों को एकजुटता के साथ मुहिम को सफल बनाने की अपील की है।अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. किशोर कुमार ने कहा कि अभियान की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि सभी जगहों

पर आशा कार्यकर्ता पहुंचकर लोगों को दवा खिलाएं। उन्होंने कहा कि एक बार में लोगों से घर में भेंट नहीं होने पर उन घरों का दुबारा भ्रमण कर दवा खिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दस फरवरी से अ​भियान की शुरुआत होगी। जो अगले 17 दिनों तक चलेगा। अंतिम के तीन दिनों तक जिले के सभी सरकारी स्कूलों में बूथ लगाकर बच्चों की फाइलेरिया रोधी दवाा खिलायी जाएगी।

बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सर्वजन दवा सेवन अभियान के दौरान बच्चों को मध्याह्न भोजन खिलाने के बाद फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया जाएगा। उन्होंने अभियान को सफल बनाने में विभाग के द्वारा हरसंभव सहायता करने की बात कही।

बैठक में डीपीएम अनवर आलम, डीआईओ मिथलेश प्रसाद सिंह, भीडीसीओ हर्षवर्द्धन कुमार, पिरामल के जिला लीड विस्वास, सिफार के जिला समन्वयक अमित कुमार, प्रोजेक्ट एसोसिएट अनिल कुमार ​सिंह समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page