ट्रेन से कटकर दो शिक्षिकाओं की हुई मौत, शिक्षा जगत में शोक

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। सदर प्रखंड के फेसर थाना क्षेत्र के गया पंडित दिनदयाल उपाध्याय रेलखंड के गम्हारी गांव के समीप बुधवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आकर दो शिक्षिकाओं की दर्दनाक मौत हो गई।जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और इसकी सूचना पुलिस एवं जीआरपी को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है।

- Advertisement -
Ad image

जानकारी के अनुसार प्रतिदिन दोनों महिला शिक्षिका गम्हारी मिडिल स्कूल पढ़ाने जाती थी। बुधवार को भी दोनों स्कूल में पढ़ाने जा रही थी। तभी दोनों ट्रेन की चपेट में आ गई। जिसके कारण दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों महिलाएं रेलवे ट्रैक पर कर प्रतिदिन विद्यालय जाया करती थी बुधवार को भी दोनों एक साथ सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय गम्हारी के लिए निकली लेकिन उन्होंने देखा कि एक तरफ से मालगाड़ी आ रही थी तो दोनों दूसरे ट्रैक की तरफ चली गई और उधर से पूर्वा भी आ रही थी ऐसी स्थिति में ट्रक से उतरकर दोनों साइड में खड़ी हो गई लेकिन पूर्वा ट्रेन में दोनों को खींच लिया और उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

औरंगाबाद सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय गम्हारी थाना फेसर, संकुल बसडीहा मे पदस्थापित शिक्षिका सविता कुमारी एवं मीरा कुमारी दोनों 2005 बैच की शिक्षिका थी। दोनों शिक्षिकाओं की मौत के बाद शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है और शिक्षा पदाधिकारी के साथ साथ शिक्षकों के द्वारा शोक संवेदना व्यक्त की जा रही है।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page