खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में सहभागिता से पूर्व चयन ट्रायल के लिए रविवार के पूर्वाहन 9 बजे शहर के रमेश चौक से अपने प्रशिक्षक योगेन्द्र भूषण के साथ मलखम खेल के 9 बच्चों की टीम पटना के लिए रवाना हुई। जानकारी देते हुए प्रशिक्षक योगेन्द्र भूषण ने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 अंडर 18 के बालक बालिकाओं की प्रतियोगिता का आयोजन बिहार में किया जाना है।
इस आयोजन में 11 गेम्स एथलेटिक्स, तीरंदाजी, मलखम, योगा, तीरंदाजी, कुश्ती, बॉक्सिंग, कलारीपट्टू, फुटबॉल, टेबल टेनिस एवं जिम्नास्टिक की प्रतियोगिता होनी है। इसके लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रबीन्द्रण शंकरन के द्वारा सभी खेलों की समितियों के सचिव और अध्यक्ष को पत्र समर्पित किए जा चुके है। पत्र के अनुसार आज 2 मार्च को
तैराकी, कुश्ती एवं एथलीट्स के लिए नालंदा के राजगीर में, मलखम, बॉक्सिंग, टेबल टेनिस, तीरंदाजी, जिम्नास्टिक, योगा एवं कलारीपत्तुके लिए पटना तथा फुटबॉल के लिए मुजफ्फरपुर में चयन होना है। मलखम के लिए औरंगाबाद से 9 बच्चों की टीम पटना के लिए रवाना हुई है। उन्होंने बताया कि चयन के पश्चात सभी खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा।