राष्ट्रीय  लोक मोर्चा के तत्वाधान में डुमरा स्थित ठाकुरबाड़ी परिसर में होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन 

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।हसपुरा प्रखंड अंतर्गत ग्राम डुमरा में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के तत्वाधान में डुमरा स्थित ठाकुरबाड़ी परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोह विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ रणविजय कुमार सिंह उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Ad image

इस होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक डॉ रणविजय कुमार सिंह ने कहा कि होली एक ऐसा पर्व है जो सारे बंदों मतभेदों को खत्म कर एकता के सूत्र में बांधने का काम करता है। जाति धर्म से ऊपर उठकर होली के अवसर पर लोग एक दूसरे को गले लगाने का काम करते हैं। पूर्व पूर्व विधायक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र का चौमुखी विकास करना मेरा संकल्प है

और इस संकल्प को आम जनता के सहयोग से सिद्धि तक पहुंचाया जा सकता है। कार्यक्रम के आयोजक लोक मोर्चा के वरिष्ठ नेता कुंदन पांडे ने कहा कि बिहार और गोह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए हम सभी को जाति धर्म से ऊपर उठकर एकता के सूत्र में बंधना होगा पांडे ने कहा कि गोह विधानसभा क्षेत्र का विकास वर्तमान काल में अवरुद्ध हो चुका है

- Advertisement -
KhabriChacha.in

हम सभी युवाओं को जाति, धर्म, पंथ, मजहब, संप्रदाय से ऊपर उठकर काम करने की आवश्यकता है ताकि क्षेत्र और प्रदेश का चौहमुखी विकास संभव हो सके राष्ट्रीय लोक मोर्चा इसी मुहिम को लेकर आगे की ओर बढ़ रही है। इस भव्य होली मिलन समारोह में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश महासचिव विनोद कुशवाहा प्रखंड

अध्यक्ष श्रीकांत वर्मा रामबली सिंह पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र कुशवाहा भाजपा शक्ति केंद्र प्रभारी सत्येंद्र पांडे शैलेश शर्मा सत्येंद्र शर्मा सत्यानंद चंद्रवंशी उपस्थित हुए कार्यक्रम को रंगीन बनाने में ग्रामीण कलाकारों के द्वारा होली गीत गाकर लोगों को झुमाने का काम किया।

Share this Article

You cannot copy content of this page