औरंगाबाद में भी हैं एक हावड़ा पुल कहा है और क्या है इसकी कहानी

2 Min Read
- विज्ञापन-

नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के बेनी बिगहा गांव के समीप सोन नदी पर लगभग दो किलोमीटर तक बना एक पुल बिल्कुल कोलकाता के हावड़ा पुल की तरह है। लेकिन इस पुल से कोई यात्रा नहीं करता क्योंकि इस पुल से आने जाने की इजाजत किसी को नहीं और यहां आगमन बिल्कुल प्रतिबंधित हैं। इस पुल से पाइप लाइन के माध्यम से एनटीपीसी नबीनगर को विद्युत उत्पादन के लिए पानी की आपूर्ति की जाती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकोरहा में स्थापित

- Advertisement -
Ad image

एनटीपीसी को पॉवर उत्पादन के लिए जल की आवश्यकता पूरी करने के लिए परियोजना स्थल से लगभग सात किलोमीटर की दूरी पर स्थित सोन नदी पर इंटेक वेल पंप हाउस का निर्माण किया गया और यहां से पाइप के माध्यम से पावर हाउस के लिए जल लाई गई और पॉवर प्लांट अपने निर्माण काल से बेनी गांव के समीप इंद्रपुरी बराज के समानांतर लगभग दो से तीन किलोमीटर तक सोन नदी पर

बने इस पाइप लाइन से एनटीपीसी में विद्युत निर्माण के लिए पानी की सप्लाई हो रही है। पुल के एक छोर पर नदी के पानी के संग्रह के लिए बड़े बड़े मशीन लगाए गए है और यहां से पाइप लाइन के द्वारा लगभग सात किलोमीटर तक एनटीपीसी परिसर में बने दो बड़े बड़े तालाब में जल संचयन किया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इस प्रोजेक्ट स्थल पर 24 घंटे पंप चलते है। एनटीपीसी द्वारा जल आपूर्ति के लिए स्थापित यह संयंत्र आस पास के ग्रामीणों के लिए आकर्षण का केंद्र है और लोग इसे हावड़ा का पुल के नाम से पुकारते है। यह क्षेत्र पूर्णतः प्रतिबंधित क्षेत्र है और यहां बिना अनुमति के कोई नहीं जा पाता है।

Share this Article

You cannot copy content of this page