औरंगाबाद।नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा पंजीकृत शिक्षा, स्वास्थ्य एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य करने वाली औरंगाबाद की संस्था “चहक़ता आंगन फाउंडेशन” ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा एवं स्वास्थ्य जागरूकता हेतु कार्यरत है।
औरंगाबाद जिलाअंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर जाकर जरुरत मंद परिवार के बीच संस्था द्वारा रमजान के महीनों में ईद त्योहार के अवसर पर खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। संस्था के डायरेक्टर सौरभ कुमार के द्वारा बताया गया कि संस्था के द्वारा
हमेशा गरीबों एवं असहायों के बीच सामग्री वितरण किया जाता रहा है। जिला को ऑर्डिनेटर प्रकाश कुमार, अनुष्का भारती, विशाल कुमार के नेतृत्व में ग्रामीण एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों में संस्था के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।